योजनान्तर्गत भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, चौकाघाट, वाराणसी में अध्ययनरत त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रशिक्षार्थियों हेतु प्रतिवर्ष भारत सरकार द्वारा निर्धारित सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। छात्रवृत्ति की धनराशि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के प्रशिक्षार्थियों को 50:50 के आधार पर देय है। जिसमें राज्य के रूप में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों हेतु INR 500.00 प्रति विद्यार्थी, द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों हेतु INR 550.00 प्रति विद्यार्थी तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों हेतु INR 600.00 प्रति विद्यार्थी की दर से 10 माह (जुलाई से अप्रैल) हेतु छात्रवृत्ति धनराशि उपलब्ध करायी जाती है। वर्तमान में वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, चौकाघाट, वाराणसी के त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम हेतु उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों हेतु 45 सीटें निर्धारित की गयी हैं। वित्तीय वर्ष 2021-22 में भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान, चौकाघाट, वाराणसी के त्रिवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति हेतु कुल रू0 7.19 लाख (रू0 सात लाख उन्नीस हजार मात्र) का बजट प्रस्तावित है।