योजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 से पावरलूम बुनकरों की भांति हथकरघा बुनकरों को भी विद्युत अनुदान प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। योजना के अन्तर्गत बुनकरों को रू0 328 प्रतिमाह एवं रू0 3936 वार्षिक की दर से विद्युत बिल में छूट दी जाती है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में रू0 500.00 लाख का बजट प्राविधान किया गया है। जिसके व्यय की कार्यवाही की जा रही है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 12703 हथकरघा बुनकरों को विद्युत दरों में छूट की प्रतिपूर्ति हेतु प्रति हथकरघा बुनकर विद्युत संयोजन रू0 500.00 लाख (रूपये पाँच करोड़ मात्र) का बजट प्रस्तावित है।